समीक्षा : बिलासपुर में डीजीपी ने कसी पुलिस की लगाम, बोले- जनता की शिकायतें सुनें और तुरंत कार्रवाई करें

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने बिलासपुर जिले में कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और नए कानूनों का प्रभावी ढंग से पालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था और अपराधों से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।

बीट सिस्टम को मजबूत करने पर जोर

Read More रायपुर में 3 दिसंबर को इंडिया–द.अफ्रीका का महामुकाबला: पुलिस की बड़ी तैयारी,बदलेंगे रास्ते, स्टेडियम में कई चीज़ों पर बैन, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

बैठक में डीजीपी ने पुलिस के कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए कई बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने बीट सिस्टम को और प्रभावी बनाने, फिंगरप्रिंट की नैफिस प्रणाली का उपयोग बढ़ाने और उसके लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने विवेचना में सीसीटीएनएस, ई साक्ष्य और ई समन जैसे आधुनिक तकनीकों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को भी कहा।

Read More अवैध धान खपाने का जाल फेल, दो वाहनों में मिला बिना टोकन का धान

डीजीपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए जा रहे 'चेतना' जैसे कार्यक्रमों को संस्थागत रूप देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के बीच बेहतर छवि बनाने के लिए समर्पण के साथ काम करना होगा।

सभी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बैठक में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने थाना क्षेत्र में किसी भी अपराध की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें और त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए भी एक निश्चित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।

इस समीक्षा बैठक में सकरी बटालियन, रेडियो कार्यालय, हाईकोर्ट और एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष आसूचना शाखा और अभियोजन कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। डीजीपी ने इन सभी विभागों को शासन और मुख्यालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला