सरगुजा में फिर सवालों के घेरे में पुलिस विभाग, जांच के नाम पर मांगी रिश्वत, IG ने की सख्त कार्रवाई, एएसआई लाइन अटैच, नगर सैनिक निलंबित, मचा हड़कंप

सरगुजा में फिर सवालों के घेरे में पुलिस विभाग, जांच के नाम पर मांगी रिश्वत, IG ने की सख्त कार्रवाई, एएसआई लाइन अटैच, नगर सैनिक निलंबित, मचा हड़कंप

सरगुजा में डॉक्टर से रिश्वत लेने के आरोप में ASI लाइन अटैच, नगर सैनिक निलंबित। IG दीपक कुमार झा ने की त्वरित और सख्त कार्रवाई।

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मणीपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) द्वारा एक वरिष्ठ डॉक्टर से रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) दीपक कुमार झा ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मणीपुर थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 222/2025 (धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस) की विवेचना कर रहे एएसआई धीरज गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने न्यूरोसर्जन डॉक्टर शिवा राम से जांच के नाम पर 23,000 की अवैध वसूली की। डॉक्टर ने खुद IG कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई और पुख्ता दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।vyAVDivM_400x400

शिकायत के अनुसार, एएसआई गुप्ता ने थाना प्रभारी के नाम पर 10,000, स्वयं के लिए 8,000 और दस्तावेज लेखक के नाम पर 5,000 की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए IG दीपक कुमार झा ने एएसआई धीरज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है, वहीं नगर सैनिक ओपी दुबे को निलंबित कर दिया गया है।

Read More भिलाई इस्पात संयंत्र में लापरवाही उजागर: 4 दिन पहले गिरा जर्जर पाइप, महिला श्रमिक की मौत, अब प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

IG कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में प्रस्तुत साक्ष्य अत्यंत गंभीर हैं और संबंधित पुलिस कर्मियों का आचरण विभागीय मर्यादा के प्रतिकूल है। ऐसे में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और विभागीय ईमानदारी व पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Read More बिलासपुर हाईकोर्ट बार में चुनावी बिगुल, तारीखों का एलान, उम्मीदवारों की हलचल तेज़

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य