मुरैना में 11वीं के छात्र ने रची खुद की अपहरण की साजिश, परिवार से मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरैना में 11वीं के छात्र ने रची खुद की अपहरण की साजिश, परिवार से मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरैना के 11वीं के छात्र ने खुद रची अपनी अपहरण की साजिश, परिवार से मांगी 30 लाख की फिरौती; पुलिस ने ग्वालियर से छात्र और दो साथियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा का एक नाबालिग छात्र ने खुद अपनी ही अपहरण की साजिश रची और परिवार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग ली। पुलिस ने इस योजना में शामिल छात्र को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया है।

घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है, जब अंबाह थाना क्षेत्र का 17 वर्षीय छात्र अचानक लापता हो गया था। परिजन उसे काफी खोजने के बाद जब नहीं मिला, तो उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अगले ही दिन छात्र की बहन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कॉल आया, जिसमें 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस घटना से सतर्क पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

पुलिस की साइबर टीम और स्थानीय जांच टीम ने अंबाह से लेकर मुरैना और ग्वालियर तक लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में छात्र अकेले स्टेशन पर बैठा दिखाई दिया। वहीं, ग्वालियर के दो युवकों बिट्टा जाटव और राहुल ने उससे बात की और छात्र ने इन दोनों के साथ मिलकर अपनी फर्जी अपहरण की योजना बनाई।

Read More तड़प तड़प के आई मौत आठ घंटे मौत से लड़ता रहा दिल्ली का यह कपल, एक्सप्रेसवे पर सैकड़ों गाड़ियां गुजरीं पर किसी ने पलटकर नहीं देखा..

जानकारी के अनुसार, छात्र ने दोनों साथियों के साथ मिलकर ग्वालियर किले के नीचे जाकर अपनी बांहों और सिर पर पट्टी बांधकर ऐसा फोटो क्लिक कराया, जिससे लगे कि वह सच में बंधक है। इसके बाद उसने अपने साथियों के जरिए अपनी बहन के इंस्टाग्राम पर कॉल कर फिरौती मांगी।

Read More 228 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी! अनमोल अंबानी पर CBI का बड़ा एक्शन, RHFL भी जांच के घेरे में

मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर जांच की और ग्वालियर तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दो आरोपियों बिट्टा और राहुल को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से बिट्टा जाटव ग्वालियर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या तीनों पहले से परिचित थे।

इस पूरे मामले में पुलिस मुरैना से छात्र को लेकर आई है और आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने साफ किया है कि इस प्रकरण में शामिल सभी को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह मामला नाबालिग की मानसिक स्थिति और सामाजिक दबावों पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत दें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य