गाजियाबाद में 3 लाख की नकली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार: 1 लाख असली देकर खरीदे थे जाली नोट, सोशल मीडिया से जुड़े थे तार

गाजियाबाद में 3 लाख की नकली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार: 1 लाख असली देकर खरीदे थे जाली नोट, सोशल मीडिया से जुड़े थे तार

गाजियाबाद पुलिस ने 2.83 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए 1 लाख रुपये में खरीदे थे 3 लाख के जाली नोट। पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच।

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने नकली करेंसी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाकर नकली नोटों का कारोबार कर रहा था। आरोपी की पहचान उज्ज्वल झा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मंडोली स्थित सुशीला गार्डन का रहने वाला है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पुलिस ने उसे वसुंधरा सेक्टर-1 के पास से पकड़ा। उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 566 नकली नोट, यानी 2.83 लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति इलाके में नकली नोट चलाने की कोशिश में है। टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोचा और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए।

पूछताछ में उज्ज्वल ने बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के जरिए एक व्यक्ति से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। उसी के जरिए उसने 1 लाख रुपये की असली करेंसी देकर 3 लाख रुपये के नकली नोट खरीदे। उज्ज्वल दिल्ली-एनसीआर में इन जाली नोटों को चलाने का काम कर रहा था और मंगलवार को इसी उद्देश्य से गाजियाबाद पहुंचा था।

Read More दिल्ली कोर्ट ने सोनिया गांधी को भेजा नोटिस: नागरिकता लेने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का आरोप

अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट बाजार में फैल सकते थे, जिससे स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को भारी नुकसान हो सकता था। पुलिस ने इसे आर्थिक अपराध की गंभीर श्रेणी में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। अज्ञात मुख्य सप्लायर की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Read More 228 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी! अनमोल अंबानी पर CBI का बड़ा एक्शन, RHFL भी जांच के घेरे में

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य