- Hindi News
- अपराध
- छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों की सलाइन में गड़बड़ी: मरीजों को कँपकपी, इस्तेमाल पर तुरंत रोक
छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों की सलाइन में गड़बड़ी: मरीजों को कँपकपी, इस्तेमाल पर तुरंत रोक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है। राज्य के जनऔषधि केंद्रों से भेजी जा रही आईवी फ्लूड सलाइन के इस्तेमाल के बाद कई मरीजों को कँपकपी और सिरहन की शिकायत हुई है। इस चौंकाने वाली घटना के बाद, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इस सलाइन के उपयोग पर रोक लगा दी है।
रायपुर और बिलासपुर में सामने आए मामले
इस मामले की शुरुआत रायपुर के पंडरी स्थित मेडिकल स्टोर और डीएनएस केंद्र से हुई। यहां से सप्लाई हुई आईवी फ्लूड (RL) का उपयोग करने के बाद 7 मरीजों को कँपकपी की शिकायत हुई। इसके बाद, बिलासपुर के अस्पतालों से भी ऐसी ही शिकायतें सामने आईं। बीते 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 12 दिनों में कुल 8 मरीजों ने कँपकपी की शिकायत की। इन मरीजों को बिलासपुर के सिम्स (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) और अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया था।
जिम्मेदार पर उठे सवाल
।यह गंभीर मामला सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। सीजीएमएससी द्वारा सप्लाई की जा रही सलाइन में गड़बड़ी की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस घटना के बाद, राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि इस तरह की घटिया सामग्री की सप्लाई के लिए कौन जिम्मेदार है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई की जाएगी।
