जिस मां ने गोद लेकर पाला पोसा उसी मां की सुपारी देकर करवा दी हत्या , सौतेले बेटे समेत सुपारी किलर गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार रुपये देकर अपनी ही मां की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में बेटे, बहू और दो सुपारी किलरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र के पंडरीपाली गांव की है, जहां पुलिस ने इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है।

image-10_1753001913

फर्जीवाड़े के बाद मां की शिकायत से गुस्साए बेटे ने रची साजिश

Read More बिलासपुर को मिलेगी नई उड़ान तोखन साहू की पहल पर नगर विमानन मंत्री ने दिया भरोसा

पुलिस के मुताबिक, पंडरीपाली गांव की रहने वाली मंझली बाई ने भजनलाल को गोद लिया था और उसकी शादी नोनी बाई से कराई थी। भजनलाल ने अपनी मां मंझली बाई की सड़क किनारे की 6 डिसमिल जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली थी। इसकी जानकारी मिलने पर मंझली बाई ने सरसींवा पुलिस और कलेक्टर से शिकायत की। मां की इस शिकायत से नाराज होकर भजनलाल और नोनी बाई ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

Read More साय सरकार ने जमीन गाइडलाइन दरों पर जारी किया नया आदेश.. तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला राज, फिर पकड़े गए आरोपी

मंझली बाई की लाश मिलने के बाद शुरुआती तौर पर मामला सामान्य मौत का लग रहा था, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो गले पर चोट के निशान मिले। इससे पुलिस को हत्या का शक हुआ। गहन पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। भजनलाल और उसकी पत्नी ने गांव के ही राजा कुरें को 40 हजार रुपये की सुपारी दी। राजा ने अपने साथ साजन दास (24) को भी शामिल कर लिया। 15-16 जुलाई की रात राजा और साजन, भजनलाल के घर पहुंचे। भजनलाल और उसकी पत्नी ने मां को पकड़ने में मदद की और दोनों सुपारी किलरों ने रस्सी से गला घोंटकर मंझली बाई की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य