- Hindi News
- अपराध
- बिलासपुर में साधु के भेष में गांजा तस्करी: महिला साथी के साथ मिलकर कर रहा था धंधा, पुलिस ने दबोचा
बिलासपुर में साधु के भेष में गांजा तस्करी: महिला साथी के साथ मिलकर कर रहा था धंधा, पुलिस ने दबोचा
कबीरधाम से बिलासपुर तक फैला गांजा नेटवर्क, पुलिस की एंड टू एंड कार्रवाई
बिलासपुर/ साधु के वेश में गांजा बेचने वाले एक बुजुर्ग को पुलिस ने महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। पुलिस ने उनकी बाड़ी से गांजा जब्त किया है। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में गांजा की सप्लाई करने वाले दो और आरोपियों को पकड़ा गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सूचना मिली थी कि कबीरधाम जिले के कुंडा से एक व्यक्ति साधु का भेष धरकर बिलासपुर में गांजा बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और जानकारी जुटाई। पता चला कि ईश्वर बरेठ (70 वर्ष) नामक व्यक्ति चोरभट्ठी में बाबा के रूप में रह रहा है और गांव की महिला कांति पांडेय (46 वर्ष) के साथ मिलकर गांजा बेचता है।
सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने दबिश दी। तलाशी के दौरान घर में कुछ नहीं मिला, लेकिन जब बाड़ी की जांच की गई तो वहां एक नीले रंग के ड्रम में छिपाकर रखा गया 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 17,700 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य मामले में, सरकंडा थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मोपका में दबिश देकर दो आरोपियों- जीतन बाई वर्मा और महेंद्र उर्फ बंडिया को गिरफ्तार किया। उनके घर की सीढ़ी के नीचे से नीली पॉलीथिन में छिपाकर रखा गया 1.960 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे यह गांजा ग्राम मटियारी के रहने वाले कृष्ण उर्फ हल्की शिकारी पवार से खरीदते हैं।
पुलिस ने सप्लायर के संबंध में जानकारी जुटाई और उसकी तस्दीक के बाद शुक्रवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण पवार पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि शहर और ग्रामीण इलाकों में गांजा तस्करी का संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जो अब साधु के वेश और घरेलू तरीकों से इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। बिलासपुर पुलिस ने अब तक की जांच में एंड-टू-एंड नेटवर्क को ट्रैक कर तीन मामलों में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
