- Hindi News
- अपराध
- डिप्टी कमिश्नर की मां को जेल: 30 साल से बाघ की खाल पर बैठकर करती थीं पूजा
डिप्टी कमिश्नर की मां को जेल: 30 साल से बाघ की खाल पर बैठकर करती थीं पूजा
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की 75 वर्षीय मां सावित्री सरवटे को वन विभाग ने बाघ की खाल रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान उनके आधारताल स्थित घर से यह पुरानी खाल मिली थी.

ईओडब्ल्यू ने आगे की कार्रवाई के लिए खाल वन विभाग को सौंपी, जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम के तहत सावित्री सरवटे पर कार्रवाई की गई. पूछताछ में सावित्री ने बताया कि वह इस खाल का इस्तेमाल 30 साल से पूजा के दौरान बैठने के लिए करती थीं. उन्होंने बताया कि उनके ससुर ने यह खाल उन्हें दी थी, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं कि उनके ससुर को यह कहां से मिली. वन विभाग के मुताबिक, जिस घर से खाल मिली है, वह सावित्री सरवटे के नाम पर है.
जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि सावित्री सरवटे के बयान के बाद पाया गया कि उन्होंने लंबे समय से अवैध रूप से बाघ की खाल छिपाकर रखी थी. लिहाजा, धारा 9 और 50 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर रात में ही जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर सरवटे के जबलपुर, सागर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो बुधवार शाम तक जारी रही. ईओडब्ल्यू की अब तक की कार्रवाई में सावित्री सरवटे के बेटे जगदीश प्रसाद सरवटे के पास से 6 करोड़ 75 लाख 72 हजार 295 रुपए कीमत की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है, जबकि उनकी वैध आय केवल 1 करोड़ 56 लाख 99 हजार 6 रुपए पाई गई है.
