- Hindi News
- अपराध
- छत्तीसगढ़: 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी छात्रा की पिटाई, मुंह पर टेप लगाया, प्रिंसिपल हिरासत में
छत्तीसगढ़: 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी छात्रा की पिटाई, मुंह पर टेप लगाया, प्रिंसिपल हिरासत में
छत्तीसगढ़: 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी छात्रा की पिटाई, मुंह पर टेप लगाया, प्रिंसिपल हिरासत में
दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल में 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी की छात्रा की पिटाई और मुंह पर टेप लगाने का मामला सामने आया। प्रिंसिपल गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी।
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी कक्षा की 3.5 साल की बच्ची की कथित रूप से पिटाई और मुंह पर टेप चिपकाने का मामला सामने आया है।
घटना बुधवार सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची ने क्लास में प्रवेश करते हुए "राधे-राधे" कहकर अभिवादन किया। परिजनों के मुताबिक, इसी बात पर स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन ने गुस्से में आकर बच्ची की कलाई पर मारा और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। डरी-सहमी बच्ची जब घर पहुंची तो उसने रोते हुए पूरी आपबीती अपने माता-पिता को बताई। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए है। इसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदिनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि बच्ची से उत्तर न दे पाने पर प्रिंसिपल ने उसे लगभग 15 मिनट तक टेप लगाकर रखा और शारीरिक दंड भी दिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना न सिर्फ एक मासूम के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का मामला है, बल्कि यह धार्मिक असहिष्णुता और स्कूलों में अनुशासन के नाम पर क्रूरता को भी उजागर करती है। स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है और स्कूल के अन्य बच्चों व स्टाफ से भी बयान लिए जा रहे हैं।
