- Hindi News
- अपराध
- सीबीआई का रायपुर में डेरा,महादेव ऐप मामले में अफसरों और नेताओं से पूछताछ शुरू
सीबीआई का रायपुर में डेरा,महादेव ऐप मामले में अफसरों और नेताओं से पूछताछ शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने महादेव सट्टा ऐप मामले में राजधानी रायपुर में अपना डेरा जमा लिया है। अंदरूनी सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सीबीआई ने इस मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस कड़ी में कल तीन लोगों से पूछताछ की गई, हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने क्या-क्या जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, आज भी कुछ और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। इस अचानक हुई सक्रियता से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
क्यों हो रही है पूछताछ?
यह पूछताछ पुराने मामलों से जुड़ी हो सकती है, जिनमें पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे थे। इससे पहले ईडी भी कोयला परिवहन, शराब घोटाले और महादेव ऐप मामले की जांच कर रही थी। अब सीबीआई की एंट्री से माना जा रहा है कि जांच का दायरा बढ़ सकता है। जिन नेताओं और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन वे भिलाई, दुर्ग और रायपुर के प्रमुख व्यक्ति बताए जा रहे हैं।
जांच एजेंसियों की इस सक्रियता ने राज्य के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस इसे बदले की राजनीति बता रही है, जबकि बीजेपी इसे कानून का पालन बता रही है। हालांकि, किसी भी नेता या अधिकारी ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इन लोगों को जरूरी दस्तावेज और सबूतों के साथ पेश होने को कहा है। जांच एजेंसियां इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है।
