- Hindi News
- अपराध
- रायपुर सेक्स रैकेट कांड में बड़ा खुलासा: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, फिर दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर सेक्स रैकेट कांड में बड़ा खुलासा: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, फिर दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर सेक्स रैकेट कांड में बड़ा खुलासा: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, फिर दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल से लड़कियों की फोटो और लेनदेन के सबूत मिले।
रायपुर। राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट कांड लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इससे पहले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और इस गिरोह से जुड़ी कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चला रहे थे। आरोपी ग्राहकों को स्पा के जरिए बुलाते और फिर किराए के मकान में युवतियों से अनैतिक गतिविधियां करवाते थे। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से जुड़ा है। सोमवार को पुलिस ने भूपेंद्र उर्फ गोपालू (27), निवासी शांति चौक, बोरियाकला और एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके मोबाइल से लेन-देन और चैटिंग से जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में देह व्यापार चल रहा है। 23 जुलाई को एक मुखबिर को पैसे के साथ मकान में भेजा गया, जिसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने रेड डाली और मौके से एक पीड़िता को छुड़ाया गया। साथ ही एक युवती समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
पुलिस जांच में पता चला कि 39 वर्षीय आकाश साहू, निवासी सड्डू और उसकी महिला मित्र इस रैकेट को संचालित कर रहे थे। दोनों ग्राहकों से डील कर लड़कियों को मकान में बुलाते थे। आकाश का संपर्क 42 वर्षीय कृषाणु दास, निवासी शंकर नगर से था, जो शहर में तीन स्पा सेंटरों का संचालन करता है और युवतियों से देह व्यापार करवाता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। फोन में लड़कियों की तस्वीरें, WhatsApp चैटिंग, और पैसों के लेनदेन के सबूत मिले हैं। आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Prevention of Immoral Traffic Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में अब भी कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। फ़िलहाल, इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
गिरफ्तार आरोपी:
- भूपेंद्र उर्फ गोपालू (27), निवासी शांति चौक, बोरियाकला
- आकाश साहू (39), निवासी सड्डू
- कृषाणु दास (42), निवासी शंकर नगर
- दो महिला आरोपी (देह व्यापार में संलिप्त)
