मध्य प्रदेश के देवास में एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया आत्महत्या, माता-पिता और बेटी की मौत, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के देवास में एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया आत्महत्या, माता-पिता और बेटी की मौत, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के देवास में आत्महत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में आत्महत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. माता-पिता और 23 साल की बेटी की मौत हो गई है, जबकि छोटी बेटी की हालत गंभीर है. उसका इंदौर में इलाज चल रहा है. सुसाइड के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई। 

मामला थाना क्षेत्र के धोबगट्टा गांव का है. इसकी सूचना मिलते ही देवास पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में सामने आया है कि पति 50 वर्षीय राधेश्याम, पत्नी 48 वर्षीय रंगूबाई और बेटी 23 वर्षीय आशा बाई की मौत हो गई है. वहीं, 15 वर्षीय बेटी का इलाज जारी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी पारिवारिक कलह के चलते चारों ने यह कदम उठाया होगा ? 

इंदौर थाना खुड़ेल के अनुसार, 21 जून की रात करीब 10:30 बजे राधेश्याम और उसके परिवार ने कीटनाशक पी लिया. 22 जून की रात 1:05 पर राधेश्याम की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद 23 जून की दोपहर 3 बजे के करीब रंगू बाई की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद बेटी आशा बाई ने भी दम तोड़ दिया. अभी दोनों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. आज दोनों शवों का पीएम किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट आएगी. 

Read More दुर्ग में प्रेमी ने 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर जलाया शव, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड, जांच में जुटी पुलिस

एक ओर यह आशंका भी जताई जा रही है कि मृतक राधेश्याम के बेटे पप्पू का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था. इसके वह कहीं चला गया था. लड़की के घरवाले उसकी तलाश में जुटे हुए थे. जब पप्पू नहीं मिला तो लड़की के घरवालों ने राधेश्याम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह काफी परेशान चल रहे थे। आशंका है कि इन सब चीजों से परेशान होकर राधेश्याम ने अपनी पत्नी और बेटियों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

Read More मालकानगिरी तनाव के बीच बड़ा सुराग! महिला का सिर 40 किमी दूर मिला, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य