रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल: प्रार्थना सभा में हंगामा, 5 लोग हिरासत में

रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल: प्रार्थना सभा में हंगामा, 5 लोग हिरासत में

रायपुर के मुर्रा भट्टी इलाके में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में बीती रात धर्मांतरण के आरोप को लेकर भारी हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, मुर्रा भट्टी इलाके में भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 60 से 70 लोग मौजूद थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस सभा के जरिए जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया, जिसने स्थिति को संभालते हुए पाँच लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

Read More बिलासपुर रेल हादसे पर बड़ी कार्रवाई: डीआरएम सहित दो अफसर हटाए गए, CRS रिपोर्ट ने खोली पोल

गुढियारी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रार्थना सभा में धर्मांतरण जैसी कोई गतिविधि हो रही थी या नहीं। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Read More आंगनबाड़ी की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: भोजन में लापरवाही मिली, मुख्य सचिव से मांगा नया एक्शन प्लान

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य