Raipur News: शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR दर्ज, बिना अनुमति जेल में घुसने और हंगामा करने का आरोप

Raipur News: शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR दर्ज, बिना अनुमति जेल में घुसने और हंगामा करने का आरोप

रायपुर में एजाज ढेबर के भतीजे शोएब पर जेल में बिना अनुमति घुसने और हंगामा करने पर FIR दर्ज। जेल प्रशासन ने तीन महीने की मुलाकात पर लगाई रोक।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ा मामला अब और गहराता जा रहा है।  आरोपी अनवर ढेबर के बेटे और पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शोएब के खिलाफ रायपुर के गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि वे बिना अनुमति के जेल परिसर के मुलाकात कक्ष में जबरन घुस गए और जेल कर्मियों से बदसलूकी की।

मामला बुधवार, 6 अगस्त का है, जब शोएब ढेबर, रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने अधिवक्ता मुलाकात के समय बिना अनुमति जबरन मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान जेल अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, मगर उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जबरन अंदर घुसकर हंगामा किया।

घटना के बाद जेल अधीक्षक की ओर से आदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शोएब के इस व्यवहार से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई और जेल संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। जांच अधिकारी उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान की रिपोर्ट के आधार पर शोएब को तीन महीने तक किसी भी तरह की जेल मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More अंधविश्वास की आड़ में तिहरा क़त्ल? तांत्रिक क्रिया के दौरान 3 शव कमरे से बरामद, कोरबा में दहशत

अब इस मामले को लेकर गंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपों में सरकारी कार्य में बाधा डालने, नियमों की अवहेलना करने और जेल कर्मचारियों से दुर्व्यवहार जैसे गंभीर बिंदु शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब अनवर ढेबर पहले से ही शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी हैं और कई राजनीतिक चेहरों पर जांच एजेंसियों की नजर बनी हुई है। ऐसे में उनके बेटे की इस हरकत ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।

Read More बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, दो दोस्तों की मौत, चार घायल

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य