- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- यात्रीगण कृपया ध्यान दे: छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले रूट, मुंबई-हावड़ा रूट पर नहीं चले...
यात्रीगण कृपया ध्यान दे: छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले रूट, मुंबई-हावड़ा रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच लाइन जोड़ने का चल रहा काम
यात्रीगण कृपया ध्यान दे: छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले रूट, मुंबई-हावड़ा रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच लाइन जोड़ने का चल रहा काम
बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलवे लाइन जोड़ने के काम के चलते 23 से 30 अगस्त तक हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले। यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट जरूर जांचना चाहिए।
बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को 23 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है। कई गाड़ियां बदले रूट से चलाई जाएगी। बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिस कारण एक और दो अगस्त को इस रूट के ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
रेल प्रशासन ने कहा है कि, इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरी जोन में कई परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है। इसमें बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है, यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर और दक्षिण भारत से जोड़ती है। ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू और नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी।
206 KM पर तीसरी और चौथी लाइन कनेक्टिविटी
बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण पूरा किया गया है। इसके तहत बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यह काम 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जाएगा। रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसलिए ये काम किए जा रहे हैं। हालांकि, रेल विकास से संबधित इस कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा। लेकिन, आने वाले समय में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 23 से 26 अगस्त तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 अगस्त को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 अगस्त को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 अगस्त को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 अगस्त को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 अगस्त को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 अगस्त को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 अगस्त को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 अगस्त को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23, 25 और 26 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25, 27 और 28 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली पैसेंजर गाड़ियां
- 24 से 27 अगस्त तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 23 से 26 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 23 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगड़ा, टिटिलागढ़, लखोली, रायपुर होकर चलेगी।
- 25 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लखोली, टिटिलागढ़, झारसुगड़ा होकर चलेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 24 से 27 अगस्त तक गोंदिया और झारसुगड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगड़ा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 23, 25 और 26 अगस्त को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
- 25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
