छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: कई इलाके डूबे, सड़कें बंद, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग, आज भी अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: कई इलाके डूबे, सड़कें बंद, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग, आज भी अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित, कई इलाके जलमग्न। नदी-नालों में उफान, ट्रेलर बहा, 6 लोगों का रेस्क्यू, भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आईं। मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर CG Weather: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां नदी-नाले उफान पर है, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है, तो कई इलाके डूब चुके है. वहीं नदी के तेज बहाव में भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है.

पुलिया को पार करते समय बहा ट्रेलर
बेलगहना केंदा से रतनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर मझवानी गांव के पास की है, जहां अधूरी सड़क और बहते पानी के बीच ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन निकालने की कोशिश की. पानी के तेज बहाव और खराब सड़कों की वजह से ट्रेलर पुल से नीचे जा गिरा और पूरी तरह से पानी में समा गया.

देवपहरी जल प्रपात में फंसे 6 लोग का हुआ रेस्क्यू
वहीं कोरबा के देवपहरी जल प्रपात में बारिश के कारण 6 लोग फंस गए. वहीं लोगों ने मोबाइल से फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू करने टीम पहुंची और रात के अंधेरे में लोगों का रेस्क्यू किया गया.

Read More दुर्ग में प्रेमी ने 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर जलाया शव, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड, जांच में जुटी पुलिस

बगीचा में हुआ भू स्खलन
वहीं जशपुर के बगीचा से रौनी रोड में लगातार भू स्खलन हो रहा है. देर रात घर में पेड़ गिर गया. वहीं लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा भी बाढ़ गया है.

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
वहीं कोरबा जिले के लीलागर नदी में पानी के तेज बहाव में बाइक बह गया. बाइक और युवक को बचाने के लिए लोगों ने कोशिश कि, लेकिन पानी के तेज बहाव में बाइक बह गया, युवक भी तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बचा. इ 

आज भी बरसेंगे बादल
प्रदेश में एक ओर जहां जमकर बारिश हो रही है. 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य