- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर: लग्जरी-कारों से नेशनल हाईवे जाम कर बनाया रील, हाई कोर्ट की फटकार के बाद रईसजादों पर FIR, ग...
बिलासपुर: लग्जरी-कारों से नेशनल हाईवे जाम कर बनाया रील, हाई कोर्ट की फटकार के बाद रईसजादों पर FIR, गाड़ियां जब्त
बिलासपुर: लग्जरी-कारों से नेशनल हाईवे जाम कर बनाया रील, हाई कोर्ट की फटकार के बाद रईसजादों पर FIR, गाड़ियां जब्त
बिलासपुर में हाईवे जाम कर रील बनाने वाले रईसजादों पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद FIR दर्ज, लग्जरी गाड़ियां जब्त। 7 युवकों की जल्द होगी गिरफ्तारी।
बिलासपुर: बिलासपुर में नेशनल हाईवे-130 को जाम कर रील बनाने वाले रसूखदार युवाओं पर आखिरकार कानून का शिकंजा कस गया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महंगी लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया है और 7 युवकों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने अब जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी भी कर ली है।
पहले वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने केवल ₹2,000 का चालान काटकर मामले को निपटा दिया था, जिससे लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई थी। लेकिन जब यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, तो मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने इस पर सख्त टिप्पणी करते हुए सरकार और पुलिस से पूछा कि "गाड़ियां जब्त क्यों नहीं की गईं?" कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र में जवाब भी मांगा था।
मामले में भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा का नाम भी सामने आया है। उसने दो नई लग्जरी कारें खरीदी थीं और अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शोरूम से निकलते वक्त हाईवे पर काफिला खड़ा कर ड्रोन और प्रोफेशनल कैमरा से शूटिंग करवाई। इसके बाद रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जो बाद में वायरल होते ही डिलीट कर दी गई।
इस हाईवे-जाम रील में काले रंग की SUV कारों का लंबा काफिला दिखाई दिया था, जिससे बिलासपुर–रतनपुर रोड पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया था। लोगों को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा। परंतु पहले पुलिस ने इस मामले में सिर्फ चालानी कार्रवाई करके इसे हल्के में लिया था। हाईकोर्ट की नाराज़गी के बाद सकरी थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है और गाड़ियों की जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब सभी 7 युवकों की जल्द गिरफ्तारी संभावित है। पुलिस पर यह भी आरोप है कि रसूख के चलते पहले नाम और फोटो तक जारी नहीं किए गए थे।
