खटारा सरकारी सूमो ने खींचा सबका ध्यान, आखिर कौन थी वो रहस्यमयी ड्राइवर?

बिलासपुर सोमवार शाम शहर के नेहरू चौक से रायपुर रोड की ओर जा रही एक सफेद रंग की सरकारी गाड़ी कौतूहल का विषय बन गई। तेज आवाज और एक ही लेन पर डगमगाती इस गाड़ी की अजीब चाल को देखकर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है। बाद में किसी ने इस गाड़ी का वीडियो बना लिया जिसे एक महिला चला रही थी और यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।

नेहरू चौक से रायपुर रोड की तरफ बढ़ती पुरानी हो चुकी सीजी 02 4007 नंबर की सफेद टाटा सूमो की चाल ने आम लोगों का ध्यान खींचा। एक अजीब सी तेज आवाज के साथ यह गाड़ी एक ही लेन पर डगमगाती हुई आगे बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था मानो यह गाड़ी एक ही गियर में लंबी दूरी तय कर रही हो। मदमस्त हाथी की तरह सड़क पर चलती इस सरकारी गाड़ी को देखकर लोग अचंभित थे और इसे एक महिला चला रही थी। लोगों से रहा नहीं गया तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर तुरंत सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

Read More मनेंद्रगढ़ में भालू का आतंक: मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर हमला, कन्या छात्रावास में घुसी मादा भालू

Read More CG News: सरकारी अस्पताल में जाम और जश्न! पेंड्रा CHC का वीडियो वायरल, CMHO ने जारी किया नोटिस

वीडियो में दिख रही सरकारी गाड़ी की पड़ताल करने पर पता चला कि गाड़ी को कम हाइट की एक महिला चला रही थी। उनके साथ कोई और नहीं था और गाड़ी की चाल काफी अजीबोगरीब थी। लोगों को लगा कि जरा सी भी चूक बड़ा हादसा करा सकती थी। कुछ को तो ऐसा भी महसूस हुआ जैसे कोई नया ड्राइवर जिला प्रशासन की सरकारी गाड़ी पर हाथ साफ कर ड्राइविंग सीख रहा हो। गाड़ी नेहरू चौक से आई और एक ही लेन में कई सिग्नल पार करते हुए रायपुर रोड की तरफ निकल गई।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य