समाज रक्षा सूत्र और सतनाम योग साधना केंद्र का शुभारंभ - ज़ोन क्रमांक 1 अध्यक्ष

रायपुर। वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16, खमतराई में 'समाज रक्षा सूत्र कार्यक्रम' और 'सतनाम योग साधना केंद्र' का भव्य शुभारंभ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा जी उपस्थित होंगे।

यह कार्यक्रम शीतला माता मंदिर खमतराई में 8 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान समाज में सद्भाव और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए 'समाज रक्षा सूत्र' बांधा गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।

इसी के साथ ही, 'सतनाम योग साधना केंद्र' का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह केंद्र क्षेत्र के निवासियों को योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करेगा। ज़ोन क्रमांक 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत और स्थिर बनाता है। उनका कहना है इस केंद्र के खुलने से सभी को नियमित रूप से योग का लाभ मिलेगा और योग से निरोग रहेंगे।

Read More रायपुर: CM साय बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन के लिए रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल

कार्यक्रम का आयोजन पार्षद और जोन क्रमांक 01, नगर पालिक निगम रायपुर के अध्यक्ष श्री गज्जू साहू द्वारा किया जा रहा है, मोहले वसियों के स्वस्थ खुशियाली के लिए उन्होंने सभी लोगों आमंत्रित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।

Read More बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य