बालोद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 35 लाख की साइबर ठगी: राजस्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल जब्त

बालोद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 35 लाख की साइबर ठगी: राजस्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल जब्त

बालोद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बीएसपी इंजीनियर से 35 लाख की ठगी, पुलिस ने राजस्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार कर नकद, मोबाइल और चेकबुक जब्त किए।

बालोद: बालोद जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बीएसपी के एक इंजीनियर से 35.86 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस ने उनके बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की रकम को भी सीज कर दिया है।

दल्लीराजहरा थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को बीएसपी के एक इंजीनियर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 28 मई से 30 जून के बीच एक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा गया था। आरोपियों ने उन्हें अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे कई किश्तों में UPI व RTGS के माध्यम से 35 लाख 86 हजार 740 रुपये वसूल लिए।

पीड़ित को जब मुनाफा नहीं मिला और संपर्क भी टूट गया, तब उन्होंने साइबर ठगी की शिकायत की। इसके आधार पर थाना दल्लीराजहरा में BNS की धारा 317(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम झुंझुनूं, राजस्थान भेजी गई। वहां स्थानीय पुलिस व सूत्रों की मदद से योजना बनाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

Read More कोरबा कलेक्टर पर बड़ा सस्पेंस: 54 दिन चली जांच की रिपोर्ट शासन को मिली, पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

  • रामनिवास मुंड (36 वर्ष) — ग्राम खुदास, झुंझुनूं
  • मनीष कुमार (26 वर्ष) — ग्राम कैसेरू, झुंझुनूं
  • विवेक दतुसेलिया (26 वर्ष) — ग्राम कैसेरू, झुंझुनूं

जब्त किए गए सामान

Read More आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई! तीन राज्यों में 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

  • 3 लाख नगद
  • 6 मोबाइल फोन
  • HDFC, Canara और IDBI बैंक की चेकबुक
  • साइबर ठगी में इस्तेमाल अन्य दस्तावेज
  • करोड़ों की राशि वाले बैंक अकाउंट्स सीज

पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या मुनाफे के झांसे में आने से पहले उसकी पूरी जांच-परख करें। साइबर अपराधी अब नई-नई स्कीम्स और सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला