रायपुर के तोमर बंधुओं के मकान तोड़ने पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

रायपुर के तोमर बंधुओं के मकान तोड़ने पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर के सूदखोरी मामले में फंसे तोमर बंधुओं के मकान को तोड़ने की प्रशासनिक कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा और सजल गुप्ता ने बचाव पक्ष की पैरवी की।

रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सूदखोरी के मामलों में चर्चित तोमर बंधुओं को बड़ी राहत दी है। न्यायमूर्ति रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान रायपुर के तोमर बंधुओं के मकान तोड़ने के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। मामले में बचाव पक्ष की ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता सजल गुप्ता ने जोरदार पैरवी की।

रायपुर के तोमर बंधु पर आरोप है कि वे सूदखोरी के अवैध धंधे में संलिप्त हैं। प्रशासन ने उनकी चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने और मकान को ध्वस्त करने की तैयारी की थी। इसी के खिलाफ तोमर बंधुओं ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।COURT

न्यायमूर्ति रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद तोमर बंधुओं के मकान तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। दोनों ही वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि बगैर उचित कानूनी प्रक्रिया के मकान तोड़ने की कार्रवाई अनुचित और मनमानी है। उनका तर्क था कि प्रशासन ने न्यायिक आदेशों की अनदेखी करते हुए तोमर बंधुओं के खिलाफ कदम उठाया।

Read More नया भवन, नई परंपरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पहली बार रविवार को लगेगा, 14 दिसंबर से शुरू

हाईकोर्ट ने फिलहाल राहत देते हुए मकान तोड़ने पर रोक लगाई है, लेकिन अंतिम निर्णय प्रशासनिक पक्ष की दलीलें सुनने के बाद ही लिया जाएगा। अब यह देखना होगा कि प्रशासन अपने फैसले को न्यायालय में किस तरह से साबित करता है। इस मामले ने सूदखोरी और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर एक नई कानूनी बहस को जन्म दिया है। हाईकोर्ट की इस अंतरिम रोक को तोमर बंधुओं के लिए एक बड़ी कानूनी जीत माना जा रहा है, हालांकि मामला अभी अदालत में लंबित है।

Read More तीन राज्यों में लाल आतंक को करारा झटका, केंद्रीय समिति नेता रामधेर समेत 11 माओवादी खैरागढ़ में किया आत्मसमर्पण, MMC नेटवर्क लगभग खत्म

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य