- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कोरबा: नेशनल हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, 85 गांवों में बजवाया सायरन, ऐप से निगरानी कर रह...
कोरबा: नेशनल हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, 85 गांवों में बजवाया सायरन, ऐप से निगरानी कर रहा वन विभाग
कोरबा: नेशनल हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, 85 गांवों में बजवाया सायरन, ऐप से निगरानी कर रहा वन विभाग
कोरबा के कटघोरा वन मंडल में 46 हाथियों का विशाल झुंड नेशनल हाईवे पार करता दिखा। वन विभाग ने ऐप और सायरन सिस्टम के जरिए 85 गांवों में अलर्ट जारी किया। जानिए पूरी खबर।
कोरबा: कोरबा जिले के बंजारी गांव के पास नेशनल हाईवे-130 पर बुधवार शाम करीब 46 हाथियों का झुंड सड़क पार करता देखा गया। इस झुंड में बड़े-बड़े हाथियों के साथ कई छोटे बेबी एलिफेंट्स भी शामिल थे। यह घटना कटघोरा वन मंडल क्षेत्र की है, जहां जंगली हाथियों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं।
हाथियों के सड़क पार करने के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया। वहां मौजूद लोग भी इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। वन विभाग ने हाथियों की निगरानी के लिए एक खास ऐप का उपयोग किया, जिससे उनकी लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, 85 गांवों में हाथियों के आने की सूचना देने के लिए सायरन सिस्टम लगाया गया है, ताकि ग्रामीण समय पर सतर्क हो सकें।
कटघोरा वन मंडल के डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एतमानगर और आस-पास के इलाकों में यह झुंड पिछले कई दिनों से घूम रहा है। वन विभाग ने ‘हाथी मित्र दल’ भी बनाया है, जिसमें वनकर्मियों, ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। ये दल हाथियों की गतिविधि पर नजर रखता है और जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को सचेत करता है।
मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को हाथियों के आगमन की जानकारी दी जा रही है। वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजा जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
