महाराष्ट्र से पखांजूर पहुंचा दंतैल हाथी, खेतों में मिले पदचिन्ह, इलाके में अलर्ट, सुरक्षा के लिए बिजली बंद

महाराष्ट्र से पखांजूर पहुंचा दंतैल हाथी, खेतों में मिले पदचिन्ह, इलाके में अलर्ट, सुरक्षा के लिए बिजली बंद

कांकेर के पखांजूर में महाराष्ट्र से आया दंतैल हाथी, खेतों में मिले पदचिन्ह के बाद इलाके में अलर्ट। सुरक्षा के लिए बिजली बंद, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की।

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में महाराष्ट्र से भटक कर एक दंतैल हाथी प्रवेश कर गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम मसानकट्टा के खेतों में हाथी के पैरों के निशान मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है और वन विभाग लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है। 

सुरक्षा के मद्देनज़र हाथी की संभावित गतिविधियों वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। साथ ही मसानकट्टा, मरोड़ा, पिनकोडो, बैकुंठपुर, मायापुर, दुर्गापुर और जगन्नाथपुर जैसे गांवों में वन विभाग द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।

महाराष्ट्र वन विभाग ने कापसी वन परिक्षेत्र को हाथी की मूवमेंट की सूचना दी थी। प्रारंभ में बताया गया था कि पांच हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन स्थानीय जांच के बाद पुष्टि हुई कि सिर्फ एक ही दंतैल हाथी क्षेत्र में मौजूद है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक हाथी पखांजूर इलाके में घुसा था और एक युवक की जान ले ली थी। जुलाई में भी यही दंतैल हाथी अंतागढ़ के रास्ते महाराष्ट्र गया था और वहां मकानों में तोड़फोड़ और फसलों को नुकसान पहुँचाया था।

Read More जोहार छत्तीसगढ़ प्रमुख अमित बघेल को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हाथी किस दल से अलग होकर आया है। हालांकि, अब तक हाथी ने किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है। विभाग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। वन विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं, अकेले बाहर न निकलें और किसी भी परिस्थिति में हाथी के करीब न जाएं।

Read More कोल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी राकेश जैन गिरफ्तार, फर्जी कंपनिया बना कर करता था करोड़ों की हेराफेरी

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य