- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- नक्सलियों की कायराना हरकत: IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
नक्सलियों की कायराना हरकत: IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर: आज सुबह नक्सल प्रभावित भोपालपटनम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में हुए धमाके में एक सुरक्षा बल का जवान घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों की टीम भोपालपटनम थाना क्षेत्र में नियमित एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। गश्त के दौरान नक्सलियों की ओर से बिछाया गया प्रेशर IED सक्रिय हो गया और जवान इसकी चपेट में आ गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने मोर्चा संभाला और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उसे तत्काल हायर सेंटर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल जवान की हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल आसपास के इलाकों में नक्सलियों की संभावित मौजूदगी की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इससे पहले शनिवार को भी पुजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के विस्फोट में एक जवान घायल हो गया था। उस दिन सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन मिशन पर निकली थी, तभी धमाका हुआ था। घायल जवान को तुरंत रेस्क्यू कर हायर सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
