अब राज भवन का नाम होगा लोकभवन , सभी सरकारी कामकाज यही से होंगे संचालित

रायपुर। छत्तीसगढ राजभवन अब 'लोकभवन' के नाम से जान जाएगा। गृह मत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने राजभ का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश आजे जारी कर दिया है राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढा और लिखा जाएगा। 

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य