राशन दुकान समय पर न खोलने पर हुआ विवाद, फोन पर गाली-गलौज, बीजेपी पार्षद ने पीडीएस दुकानदार खिलाफ दर्ज कराई FIR

रायगढ़। रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला में शनिवार को बीजेपी पार्षद अजय शंकर मिश्रा और पीडीएस दुकान संचालक सीताराम विश्वकर्मा के बीच तीखा वाद-विवाद हो गया। विवाद का कारण राशन दुकान को समय पर न खोलना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पार्षद मिश्रा ने 26 जुलाई की सुबह पीडीएस संचालक सीताराम विश्वकर्मा को फोन कर दुकान समय पर खोलने की बात कही। इस दौरान सीताराम ने कथित रूप से फोन पर ही अपशब्द कहने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि फोन स्पीकर मोड पर था, जिससे पार्षद के साथ मौजूद कई लोगों ने भी उक्त भाषा सुनी।

इस घटना से आहत होकर पार्षद अजय मिश्रा ने तत्काल चक्रधरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राशन दुकानदार सीताराम विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Read More कस्टम मिलिंग घोटाले का ‘कैश मास्टरमाइंड’ बेनकाब: अनवर ढेबर का भरोसेमंद दीपेन हर 72 घंटे में उठाता था 22 करोड़!

चक्रधरनगर थाना प्रभारी के अनुसार, शिकायत में दिए गए मोबाइल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है, जिससे गाली-गलौज और अभद्र भाषा के आरोपों की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Read More मुक्तिधामों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: सभी कलेक्टरों की रिपोर्ट पेश, अगली सुनवाई जनवरी में

घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। दोनों ही पक्ष भाजपा से जुड़े होने के कारण यह मामला पार्टी स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। वहीं स्थानीय जनता राशन वितरण व्यवस्था और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रही है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य