- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कांकेर में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर विवाद, चर्च में तोड़फोड़ और चक्काजाम से तनाव
कांकेर में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर विवाद, चर्च में तोड़फोड़ और चक्काजाम से तनाव
कांकेर में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर विवाद, चर्च में तोड़फोड़ और चक्काजाम से तनाव
कांकेर के जामगांव में धर्मांतरण और कफन-दफन को लेकर विवाद, ग्रामीणों का चक्काजाम, चर्च में तोड़फोड़, गांव में तनाव, पुलिस तैनात।
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले के जामगांव में धर्मांतरण और शव के दफनाने को लेकर दो दिनों से गहराया तनाव अब उग्र रूप ले चुका है। स्थानीय ग्रामीणों और एक धर्मांतरित परिवार के बीच शुरू हुआ यह विवाद अब चर्च में तोड़फोड़ और चक्काजाम तक पहुँच गया है।
जामगांव निवासी सोमलाल राठौर की तबीयत बिगड़ने से दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी। उनके परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार निजी ज़मीन पर किया। लेकिन जैसे ही गांव में यह जानकारी फैली कि परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और परंपरागत हिंदू रीति से अंतिम संस्कार नहीं किया गया, स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों की मांग है कि चूंकि मृतक ने धर्मांतरण किया है, इसलिए उसका शव गांव की सीमा में दफन नहीं किया जा सकता। वे शव को कब्र से बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफनाने की मांग कर रहे हैं। लगातार दो दिन से करीब आधा दर्जन गांवों के लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चक्काजाम और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है।
हालांकि, अब तक प्रशासन और ग्रामीणों के बीच कोई समाधान नहीं निकल सका है। समझाइश की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं, और गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। तनाव के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थानीय चर्च में तोड़फोड़ कर दी, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। मामला धर्म और परंपरा से जुड़ा होने के कारण प्रशासन संतुलित और कानूनी रास्ता अपनाने की दिशा में प्रयासरत है।
