- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कांग्रेस ने RTO कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन, बड़े पैमाने...
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कांग्रेस ने RTO कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन, बड़े पैमाने पर घोटाले और अतिरिक्त वसूली के लगाए आरोप
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की धीमी प्रक्रिया और जल्दबाज़ चालान कार्रवाई से नाराज़ कांग्रेस ने किया आरटीओ कार्यालय का घेराव, घोटाले की भी जताई आशंका
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया में लगातार आ रही कठिनाइयों और शिकायतों को लेकर आज कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रायपुर के बीरगांव स्थित आरटीओ कार्यालय के बाहर जमा होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
कांग्रेस का कहना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की निर्धारित समय सीमा बहुत कम दी गई है, जबकि इस प्रक्रिया में भारी तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा, समय सीमा पूरी न होने के बावजूद वाहन मालिकों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो आम जनता के साथ अन्याय है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को तत्काल बंद करने और समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया में लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई बार गलत नंबर का स्टीकर भी दिया जाता है, जिसके कारण कई वाहन मालिकों को बिना गलती के चालान भरना पड़ रहा है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह पूरा मामला बड़े पैमाने पर घोटाले की शक्ल ले रहा है, जिसमें अतिरिक्त धनराशि वसूलने का खेल चल रहा है।
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में करीब 40 लाख वाहनों की नंबर प्लेट बदलनी है, जिसमें अकेले रायपुर जिले में 10 लाख वाहन शामिल हैं। अभी तक केवल 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है, जबकि बाकी वाहन मालिकों पर चालान जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए और केंद्रों पर कव्हर, ब्रैकेट की बिक्री पूरी तरह बंद हो। साथ ही, नंबर प्लेट लगवाने आए लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार को रोका जाए।
प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन सहित कई अन्य शामिल थे।
