स्कूल में बच्चों को परोसा गया कुत्ते का जूठा खाना, 78 को लगे एंटी-रेबीज डोज, ग्रामीणों में आक्रोश, जांच शुरू

स्कूल में बच्चों को परोसा गया कुत्ते का जूठा खाना, 78 को लगे एंटी-रेबीज डोज, ग्रामीणों में आक्रोश, जांच शुरू

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लछनपुर स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसने का मामला सामने आया। 78 बच्चों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई। महिला समूह पर लापरवाही का आरोप, जांच जारी।

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक स्थित लछनपुर मिडिल स्कूल में एक शर्मनाक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के मध्यान्ह भोजन में कुत्ते द्वारा जूठी की गई सब्जी बच्चों को परोसी गई, जिसके बाद 78 बच्चों को एंटी-रेबीज वैक्सीन लगानी पड़ी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और महिला स्व सहायता समूह पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

घटना 29 जुलाई को दोपहर के वक्त की है। स्कूल में खाना परोसा जा रहा था तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को जूठा कर दिया। कुछ बच्चों ने यह देखा और तुरंत शिक्षकों को सूचित किया। शिक्षकों ने महिला समूह को भोजन परोसने से मना किया, लेकिन समूह की महिलाओं ने कहा कि कुत्ते ने सब्जी को नहीं छुआ और 84 बच्चों को वही सब्जी परोस दी गई।SARKARI

बच्चों ने दी जानकारी, परिजन हुए आक्रोशित
बच्चों ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पालक, ग्रामीण और शाला समिति के सदस्य स्कूल पहुंचे। बच्चों से बातचीत के बाद वे सभी नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां प्रभारी डॉ. वीना वर्मा ने एहतियातन 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का डोज लगाया।

Read More बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, दो दोस्तों की मौत, चार घायल

जांच में जुटे अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा और अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, पालकों, शिक्षकों और समिति सदस्यों के बयान दर्ज किए। इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल में बना खाना भी चखा।screenshot-2025-08-02-134248_1754122352

Read More दुर्ग में प्रेमी ने 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर जलाया शव, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड, जांच में जुटी पुलिस

विधायक ने की जांच की मांग
स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि बच्चों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन किस आदेश पर लगाया गया, इसकी जांच होनी चाहिए।

15 साल से भोजन बना रहा महिला समूह
जानकारी के अनुसार, जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह पिछले 15 वर्षों से स्कूल के बच्चों के लिए भोजन बना रहा है। घटना के वक्त समूह की अध्यक्ष गंगा बाई साहू समेत पांच सदस्य उपस्थित थीं। ग्रामीणों ने समूह को हटाने की मांग की है। लछनपुर अस्पताल की प्रभारी डॉ. वीना वर्मा ने बताया कि गांव के जनप्रतिनिधियों और पालकों के दबाव में आकर एहतियातन 78 बच्चों को रेबीज वैक्सीन दी गई। बीएमओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य