भूपेश बघेल दो दिन पहले बिलासपुर में, चैतन्य मामले में हाई कोर्ट की सुनवाई के चलते बदली रणनीति!

बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट से चैतन्य बघेल की याचिका खारिज होने के बाद अब इस मामले की सुनवाई 12 अगस्त को हाई कोर्ट में होगी। यह सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच में होनी है। इस अहम सुनवाई से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन पहले ही बिलासपुर पहुंच गए हैं। उनके इस कदम को राजनीतिक गलियारों में एक नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

जानकार इसे भूपेश बघेल की नई रणनीति बता रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल कभी किसी मामले की सुनवाई के लिए इस तरह दो दिन पहले नहीं पहुंचे थे। यह पहली बार है जब वे इस तरह सुनवाई से पहले बिलासपुर में डेरा डाले हुए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वे इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं।

क्या है चैतन्य बघेल पर आरोप 

Read More SIR...लापरवाही पड़ेगी भारी: 11 दिसंबर तक फॉर्म नहीं भरा तो दफ्तरों के चक्कर काटते रह जाएंगे मतदाता

दरअसल, चैतन्य बघेल पर छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि इस घोटाले से राज्य के खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जांच एजेंसी के अनुसार, चैतन्य बघेल को इस घोटाले से हुई आय का फायदा मिला और उन्होंने इस पैसे का इस्तेमाल अपने रियल एस्टेट कारोबार में किया। ईडी ने इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

Read More जहां सुबह नाश्ता किया, शाम को वहीं छापा! मौसाजी स्वीट्स के संस्थानों में जीएसटी की दबिश

हाई कोर्ट की सुनवाई क्यों है अहम

सुप्रीम कोर्ट ने चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें पहले हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी। अब हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई काफी अहम है, क्योंकि यह मामला भूपेश बघेल के पूरे राजनीतिक करियर से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कोई भी फैसला उनके और कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश लेकर आएगा।

फिलहाल, भूपेश बघेल आज कोटा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज के एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका मुख्य उद्देश्य हाई कोर्ट की सुनवाई पर नजर रखना है और वे इस दौरान अपने वकीलों और सलाहकारों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला