- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर NTPC प्लांट में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल, प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटा
बिलासपुर NTPC प्लांट में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल, प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटा
बिलासपुर NTPC प्लांट में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल, प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटा
बिलासपुर के NTPC सीपत प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से 2 मजदूरों की मौत और 5 घायल। घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। NTPC प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के NTPC सीपत प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे 2 मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में श्याम साहू शामिल हैं, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे सभी मजदूर अचानक नीचे गिर गए क्योंकि प्लेटफॉर्म का बैलेंस बिगड़ गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी NTPC प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और मृतकों तथा घायलों की संख्या को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
NTPC प्लांट में हुए हादसे
फरवरी 2019 : बिलासपुर के सीपत स्थित प्लाट में बॉयलर बॉटम में काम करते समय DGM सहित 9 मजदूर करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए थे। इस दौरान नीचे पानी में गिरने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी। हालांकि DGM जरूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अगस्त 2014 : कोरबा स्थित पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई में काम चल रहा था। उसी समय बॉयलर का पाइप फट गया। इसमें दो इंजीनियर समेत 8 कर्मचारी गर्म राख की चपेट में आ कर झुलस गए थे। सभी को NTPC कोरबा के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिए रवाना किया गया था।
