- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में CBI अफसर बनकर रिटायर्ड क्लर्क से की ठगी, वीडियो कॉल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर वसूले...
रायपुर में CBI अफसर बनकर रिटायर्ड क्लर्क से की ठगी, वीडियो कॉल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर वसूले 14 लाख रुपए
रायपुर में CBI अफसर बनकर रिटायर्ड क्लर्क से की ठगी, वीडियो कॉल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर वसूले 14 लाख रुपए
रायपुर में रिटायर्ड क्लर्क से CBI अफसर बनकर 14 लाख की ठगी। वीडियो कॉल पर 'डिजिटल अरेस्ट' का डर दिखाकर ठगों ने रकम ट्रांसफर करवाई। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है, पुलिस जांच जारी।
रायपुर: रायपुर में खुद को CBI अफसर बताकर एक रिटायर्ड क्लर्क से 14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी देकर क्लर्क को डराया और जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तारी की बात कहकर उससे पैसे ऐंठ लिए। घबराए क्लर्क ने ठगों के बताए अनुसार अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि वह शिक्षा विभाग में क्लर्क के पोस्टर से रिटायर हुए हैं। 14 जुलाई के दोपहर 1:30 बजे के आसपास एक अनजान मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। शुरुआत में सामने वाले ने खुद को टेलीफोन डिपार्टमेंट का बताया और कहा की मोबाइल नंबर कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है।
कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से फोन आया। फोन पर रजनीश मिश्रा लिखा था। उसने वीडियो कॉल किया और नरेश गोयल नाम के एक व्यक्ति को पहचानने की बात की। रामेश्वर ने पहचान से मना किया तो कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। आपको बयान देने आना पड़ेगा। जब रामेश्वर ने सीनियर सिटीजन होने के नाते मना किया तो आरोपियों ने ऑनलाइन बयान दर्ज करने की बात कही।
आरोपियों ने रामेश्वर के पास व्हाट्सएप पर एक लेटर भेजा। जिसमें सेल ठप्पा लगा हुआ था। इस दौरान रामेश्वर लगातार वीडियो कॉल से जुड़ा हुआ था। उससे कहा गया कि आपके बैंक अकाउंट की जांच के लिए रुपए ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद रामेश्वर ने 15 जुलाई को 4 लाख, 16 जुलाई को 7 लाख, 17 जुलाई को 3 लाख कुल 14 लाख रुपए भेज दिए। इस दौरान आरोपी लगातार रामेश्वर को गिरफ्तार करने का डर दिखाते रहे।
करीब हफ्ते भर बीतने के बाद जब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं किए। रामेश्वर को शक हो गया। उसने पुरानी बस्ती थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।
