बिलासपुर के नवनियुक्त कलेक्टर ने संभाला प्रभार: संजय अग्रवाल बोले- सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता 

बिलासपुर। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने नवनियुक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल को कार्यभार सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजनाएं हैं, उनको जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी।

 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजय अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,निगम कमिश्नर अमित कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर आर एन कुरुवंशी व शिव कुमार बनर्जी उपस्थित रहे। 

 

Read More बिलासपुर हाईकोर्ट बार में चुनावी बिगुल, तारीखों का एलान, उम्मीदवारों की हलचल तेज़

Read More मालिक की कंजूसी से नाराज था खलासी, यात्री बस में लगाई आग; वीडियो से खुली पोल

 

संभाल चुके बिलासपुर एसडीएम का दायित्व

 

अब कलेक्टर के रूप में बिलासपुर के विकास के लिए तत्पर अग्रवाल ने कहा कि सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए विकास के कार्य को अंजाम दिया जाएगा। पूर्व में श्री अग्रवाल 2005 से 2008 तक बिलासपुर एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके है।

लेखक के विषय में

More News

ठगी पर फूटा गुस्सा: कारोबारी दीपक टंडन की नग्न कर सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल....

राज्य