- Hindi News
- अपराध
- ठगी पर फूटा गुस्सा: कारोबारी दीपक टंडन की नग्न कर सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल....
ठगी पर फूटा गुस्सा: कारोबारी दीपक टंडन की नग्न कर सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल....
रायपुर: DSP पर आरोप लगाने वाले होटल कारोबारी की पुरानी करतूतों का वीडियो आया सामने
रायपुर: दंतेवाड़ा की महिला DSP कल्पना वर्मा पर रिश्वतखोरी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाने वाले विवादित होटल कारोबारी दीपक टंडन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां उनके खिलाफ 28 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अब लोगों का पैसा डकारने पर हुई उनकी सरेआम पिटाई का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ठगी और जमीन पीड़ितों ने होटल में घुसकर पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2018 का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग होटल वेलकम श्री के मालिक दीपक टंडन की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। यहां तक कि गुस्साई भीड़ ने उसके सारे कपड़े उतार दिए थे और उसे नग्न कर दिया था। जानकारी के अनुसार, टंडन ने जमीन और अन्य कामों के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे थे। जब पीड़ित अपना पैसा वसूलने के लिए उनके पास पहुंचे तो कारोबारी ने उन्हें अपमानित किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। इससे पहले भी एक महिला से शराब ठेका दिलवाने के नाम पर 50 लाख के लेनदेन का एक वीडियो वायरल हुआ था।
DSP पर लगाए थे झूठे आरोप, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
दीपक टंडन ने हाल ही में दंतेवाड़ा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप, धोखाधड़ी और ढाई करोड़ रुपए हड़पने का झूठा आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी। हालांकि, टंडन की शिकायत से पहले ही कोरबा के महेंद्र सिंह ने 2020 में उन पर 28 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब दीपक टंडन कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
व्यापमं पेपर से लेकर कोल ट्रांसपोर्ट तक, कई ठगी के केस दर्ज
होटल कारोबारी दीपक टंडन पर ठगी के कई मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं।
परीक्षा पेपर ठगी: साल 2018 में बीरगांव के जितेंद्र देवांगन ने शिकायत की थी कि टंडन ने उन्हें व्यापमं की राजस्व निरीक्षक (नगर निगम) परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने का दावा किया था। प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपए लेने के बाद भी न तो प्रश्न पत्र मिला और न ही टंडन तय जगह पर पहुंचा। इस मामले में सिविल लाइन रायपुर में केस दर्ज है।
कोल ट्रांसपोर्ट में धोखाधड़ी: कोरबा जिले के दीपका थाने में भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। यहां एसईसीएल दीपका कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी महेंद्र सिंह ने 2015-16 के बीच 27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया था। पीड़ित के अनुसार, कोल ट्रांसपोर्ट का बड़ा काम दिलाने के नाम पर किश्तों में यह रकम ली गई थी, लेकिन न तो काम मिला और न ही पैसे लौटाए गए।
कांग्रेस नेता के बेटे से भी ठगी की चर्चा: दुर्ग जिले के एक बड़े कांग्रेस नेता के बेटे के साथ भी टंडन द्वारा ठगी किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
कौन है यह ठग कारोबारी?
कारोबारी दीपक अंबेडकर टंडन का बचपन कोरबा की पुरानी बस्ती आदिल चौक के पास बीता है और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं हुई। नया बस स्टैंड के पास सड़क किनारे उनकी छोटी सी फोटो फ्रेमिंग की दुकान हुआ करती थी, जिसे उनके भतीजे अभी भी चला रहे हैं। अपने चार भाइयों में सबसे छोटा दीपक पहले सतनामी समाज का कोषाध्यक्ष भी था। छोटी सी दुकान से निकलकर ठगी के दम पर रातोंरात होटल कारोबारी बनने तक का उसका सफर अब कानूनी शिकंजे में फंस गया है।
