- Hindi News
- नान घोटाले के आरोपी ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के आई ए एस अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि सरकार ने एक स...
नान घोटाले के आरोपी ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के आई ए एस अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि सरकार ने एक साल के लिए और बढ़ा दिया है

नान घोटाले के आरोपी ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के आई ए एस अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि सरकार ने एक साल के लिए और बढ़ा दिया है रायपुर : छत्तीसगढ़ में नान घोटाले के प्रमुख आरोपी , आई ए एस, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि एक साल और बढ़ा दी […]

नान घोटाले के आरोपी ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के आई ए एस अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि सरकार ने एक साल के लिए और बढ़ा दिया है
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नान घोटाले के प्रमुख आरोपी , आई ए एस, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर आलोक शुक्ला की संविदा अवधि एक साल और बढ़ा दी गई है। प्रमुख सचिव शुक्ला को पहले तीन साल की संविदा नियुक्ति दी गई थी।

भाप्रसे के 86 बैच के अफसर और नान घोटाले के आरोपी डा शुक्ला को रिटायर होने के बाद 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। सरकार ने उनकी संविदा अवधि एक साल और बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल की सहमति के बाद विधिवत आदेश एक-दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है।
प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास, और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पहले आबकारी सचिव निरंजन दास को भी एक साल की संविदा नियुक्ति दी गई थी। इसी तरह सीएम के सचिव डीडी सिंह को भी साल भर की संविदा नियुक्ति दी गई है।
इस बाबत सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

राज्य शासन, एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के नियम-11(2) के तहत डॉ. शुक्ला की उक्त संविदा नियुक्ति को दिनांक 01.062023 से एक वर्ष के लिए नवीनीकरण करता है तथा उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य विभाग (अति.प्र. कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल तथा ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन का समन्वयक) के पद पर पदस्थ करता है।