Jio से मुकाबला करने आया Airtel का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 189 रुपए

Jio से मुकाबला करने आया Airtel का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 189 रुपए

एयरटेल ने रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया से मुकाबले के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की कीमत 189 रुपए है, ये प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. ये प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो 200 रुपए से कम कीमत में अर्फोडेबल प्लान तलाश रहे हैं, 189 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स और कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी? 

Airtel 189 Plan Details
189 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ आप लोगों को 21 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान प्रीपेड यूजर्स को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस ऑफर करेगा. ये प्लान उन लोगों की पसंद बनेगा जिन्हें ज्यादा डेटा के बजाय सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट चाहिए.

Jio 189 Plan Details
अगर रिलायंस जियो के 189 रुपए वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान आपको एयरटेल से दोगुना डेटा ऑफर करेगा. जी हां, ये प्लान 1 नहीं बल्कि 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है. इसके अलावा एयरटेल की तुलना जियो का ये प्लान आपको 1 हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी देगा, यानी जियो प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी.

Read More Redmi Note 15 5G 108 मास्टर पिक्सल स्पेशल एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें खास बातें

Vi 199 Plan
वोडाफोन आइडिया के पास भी सस्ता प्लान तो है लेकिन इसकी कीमत जियो और एयरटेल से 10 रुपए ज्यादा है. वीआई का 199 रुपए वाला प्लान भी 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस देगा. ये प्लान भी एयरटेल से ज्यादा और जियो के बराबर वैलिडिटी देता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप 199 रुपए खर्च करेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी.airtel-189-plan-details

Read More WhatsApp Call पर करते हैं बात? तो आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक! फटाफट ऑन करें ये सेटिंग

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य