जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 9 दिन से जारी एनकाउंटर में दो जवान शहीद, दो घायल। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जानें अब तक की पूरी जानकारी।

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में पिछले नौ दिनों से जारी मुठभेड़ में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे इस संयुक्त ऑपरेशन में भारी गोलीबारी अब भी जारी है।

यह एनकाउंटर एक अगस्त को शुरू हुआ जब सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने जंगल में चार-पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया। शुरुआती मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान जारी है।

पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन तैनात किया है जबकि सेना के हेलीकॉप्टर अभियान पर नज़र रखने के लिए आसमान में मंडरा रहे हैं। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी प्रगति की समीक्षा के लिए नियमित रूप से इलाके का दौरा कर रहे हैं। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा के लिए नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

Read More चलती ट्रेन से उठा ले गई पुलिस! शाहजहांपुर स्टेशन पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा कल दक्षिण कश्मीर के दौरे पर थे जहां उन्हें अभियान की जानकारी दी गई। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने भी कल मुठभेड़ स्थल का दौरा किया।

Read More अमेरिका के बाद अब इस देश ने भारत पर लगा दिया 50 फीसदी टैरिफ, जानें कब से होगा लागू

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य