- Hindi News
- राज्य
- BCCI ऑफिस में सुरक्षा गार्ड ही बना चोर, 6.5 लाख की IPL जर्सियां उड़ाईं, CCTV से खुला राज
BCCI ऑफिस में सुरक्षा गार्ड ही बना चोर, 6.5 लाख की IPL जर्सियां उड़ाईं, CCTV से खुला राज
BCCI ऑफिस में सुरक्षा गार्ड ही बना चोर, 6.5 लाख की IPL जर्सियां उड़ाईं, CCTV से खुला राज
BCCI ऑफिस में सुरक्षा गार्ड ने की 6.5 लाख की IPL जर्सियों की चोरी, CCTV फुटेज से खुला राज। आरोपी ने जर्सियां हरियाणा के ऑनलाइन डीलर को बेचीं, जांच में ऑनलाइन जुए का कनेक्शन भी सामने आया।
मुंबई: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI के मुंबई स्थित मुख्यालय से लाखों रुपये की IPL जर्सियों की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा तब हुआ जब बोर्ड के इंटरनल ऑडिट में जर्सी स्टॉक में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि इस चोरी के पीछे कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि बीसीसीआई ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड फारूक असलम खान ही निकला। इस मामले में सिक्योरिटी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने आईपीएल 2025 की 261 जर्सियां चोरी की हैं, जिनकी कीमत 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी फारूक असलम खान हैं, जो बीसीसीआई ऑफिस की सिक्योरिटी का हिस्सा हैं। कथित तौर पर चर्चगेट के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई के ऑफिस से असलम खान एक स्टोररूम से जर्सियों का एक पूरा कार्टन चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार, प्रत्येक जर्सी की कीमत लगभग ढाई हजार रुपये थी और चोरी हुए सामान की कुल कीमत साढ़े छह लाख रुपये के करीब बैठती है।
पुलिस जांच में सामने आया कि फारूक ने ये जर्सियां हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर बेचीं। उसने डीलर को बताया कि बीसीसीआई में 'स्टॉक क्लीयरेंस सेल' चल रही है। डीलर ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि जर्सियां चोरी की हैं। अब तक चोरी की गई 261 जर्सियों में से सिर्फ 50 जर्सियां बरामद की जा सकी हैं। पुलिस ने हरियाणा के उस डीलर को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।
पूछताछ में फारूक असलम खान ने ऑनलाइन जुए की लत का जिक्र किया और बताया कि चोरी की गई जर्सियों से कमाए गए सारे पैसे उसने जुए के प्लेटफॉर्म्स पर गंवा दिए। यह रकम सीधे उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस अब बैंक रिकॉर्ड्स और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये जर्सियां IPL खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जानी थीं या यह फैंस के लिए बनी मर्चेंडाइज थीं। बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
