- Hindi News
- राज्य
- हरियाणा की धरती 12 घंटे में दूसरी बार हिली, अब झज्जर में भूकंप के झटके
हरियाणा की धरती 12 घंटे में दूसरी बार हिली, अब झज्जर में भूकंप के झटके
हरियाणा की धरती 12 घंटे में दूसरी बार हिली, अब झज्जर में भूकंप के झटके
हरियाणा में 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके, झज्जर और रोहतक समेत कई इलाकों में धरती हिली। इस सप्ताह अब तक 4 बार आए भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं।
चंड़ीगढ़: हरियाणा में 12 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 दर्ज की गई, जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले, देर रात 12:46 बजे रोहतक में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे।
इस सप्ताह में आज चौथी बार हरियाणा की धरती हिली है। कल रात में भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। इसका केंद्र रोहतक का गांव भालौठ के नजदीक का क्षेत्र था। भूकंप के झटके से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली एनसीआर में हाल ही में यह लगातार चौथा भूकंप है। इससे लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले 11 जुलाई को, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने हरियाणा के झज्जर जिले में आए 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए थे। इससे ठीक एक दिन पहले इसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर दायरे में रिक्टर स्केल पर 2.5 से अधिक तीव्रता के चार भूकंप रिकॉर्ड किए गए। 10 जुलाई को झज्जर में दो मिनट के अंतराल में दो भूकंप आए। पहला सुबह 9:04 बजे जबकि दूसरा 9:06 बजे लोगों ने महसूस किए। अगले दिन 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
