- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की फटकार पर BEO बेहोश, 6 शिक्षकों के अटैचमेंट विवाद में अफरा...
बिलासपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की फटकार पर BEO बेहोश, 6 शिक्षकों के अटैचमेंट विवाद में अफरातफरी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कोटा ब्लॉक के BEO नरेंद्र मिश्रा पर जमकर नाराजगी जताई। मामला इतना गंभीर हुआ कि निलंबन की चेतावनी सुनते ही बीईओ बेहोश होकर अपनी कुर्सी से गिर पड़े, जिससे सभाकक्ष में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। इसके बाद बैठक दोबारा शुरू की गई।
बैठक में मांगी सभी जानकारी
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव लगातार स्कूल शिक्षा विभाग में सुधार के लिए समीक्षा बैठकें आयोजित कर रहे हैं और प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। 11 दिसंबर को बिलासपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में संभाग के सभी डीईओ, डीएमसी समन्वयक, बीईओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शिक्षा विभाग की सभी जानकारियां मांगते हुए मंत्री ने अधिकारियों को जवाबदेही का निर्देश दिया।
शिक्षकों के अटैचमेंट पर मंत्री की नाराजगी
बैठक में शिक्षकों के नियमविरोधी अटैचमेंट को लेकर सवाल किया गया। डीईओ विजय टांडे ने ब्लॉकवार जानकारी देने की बात कही, लेकिन कोटा के बीईओ नरेंद्र मिश्रा ने पहले केवल एक शिक्षक का विवरण दिया। बाद में यह संख्या बढ़कर तीन और फिर छह शिक्षकों तक पहुंच गई। नियमों के उल्लंघन पर मंत्री ने जमकर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि नियम तोड़ने पर विभागीय कार्रवाई होगी।
निलंबन की चेतावनी पर BEO बेहोश
बैठक के दौरान डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने सुझाव दिया कि कोटा BEO को निलंबित किया जाए। मंत्री ने इसे सही मानते हुए कदम उठाने की चेतावनी दी, जिसके बाद बीईओ मिश्रा बेहोश होकर गिर पड़े। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस बुलाई गई।
बोर्ड परीक्षा और शिक्षा व्यवस्था सुधार पर चर्चा
बैठक में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, रिजल्ट सुधार, प्री-बोर्ड परीक्षा और छात्र हित में प्रश्न पत्र तैयार करने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी और शिक्षा स्तर में सुधार पर समीक्षा की गई। कुछ जिलों में शैक्षणिक स्तर पर मंत्री ने नाराजगी भी जताई। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, समग्र शिक्षा संचालक प्रियंका शुक्ला, उप संचालक आशुतोष चावरे, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
