- Hindi News
- राज्य
- इंदौर में SI की पिटाई: महिला के घर से पकड़ा गया, भीड़ ने डंडों से पीटा, पुलिस ने फोर्स बुलाकर बचाया
इंदौर में SI की पिटाई: महिला के घर से पकड़ा गया, भीड़ ने डंडों से पीटा, पुलिस ने फोर्स बुलाकर बचाया
इंदौर में SI की पिटाई: महिला के घर से पकड़ा गया, भीड़ ने डंडों से पीटा, पुलिस ने फोर्स बुलाकर बचाया
इंदौर के खजराना में महिलाओं और स्थानीय लोगों ने एक महिला के घर में पकड़े गए SI सुरेश बुनकर की डंडों से पिटाई की। पुलिस ने फोर्स बुलाकर उसे भीड़ से छुड़ाया।
इंदौर: इंदौर के खजराना इलाके में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां स्थानीय लोगों ने एक सब-इंस्पेक्टर (SI) सुरेश बुनकर की डंडों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सुरेश एक महिला के घर में संदिग्ध अवस्था में मौजूद था, जिसके चलते गुस्साई भीड़ ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने उसे बिजली के खंभे से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की।
इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह महिला के घर आना-जाना कर रहा था। आज महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से पकड़ लिया। लोगों का आरोप है कि सुरेश नशे में गालियां दे रहा था। उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पिटाई कर दी। पुलिस ने फोर्स बुलाकर एसआई सुरेश को भीड़ से निकाला गया। पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है।
खजराना थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के विरोध के कारण वे एसआई को छुड़ाने आगे नहीं जा सके। पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे एसआई को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गए।
एसआई सुरेश बुनकर पहले भी विवादों में रहा है। दो साल पहले लसूड़िया इलाके में सिंगापुर टाउन के पास नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान उसका कुछ युवाओं से विवाद हो गया था। युवाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान बुनकर को काफी चोटें आई थीं। एसआई युवाओं को धमका रहा था, जिस पर विवाद हुआ था। बाद में लसूड़िया पुलिस ने युवाओं पर केस दर्ज किया और इलाके में उनका जुलूस निकाला था।
