- Hindi News
- राज्य
- धर्मांतरण नेटवर्क: छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी का पासपोर्ट होगा निरस्त, रेड कॉर्नर नोटिस...
धर्मांतरण नेटवर्क: छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी का पासपोर्ट होगा निरस्त, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
धर्मांतरण नेटवर्क: छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी का पासपोर्ट होगा निरस्त, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
छांगुर बाबा के धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ मेरठ पुलिस और ATS ने जांच तेज की। पासपोर्ट निरस्तीकरण और रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू। लापता युवतियों आशा नेगी और प्रिया त्यागी मामले में भी कार्रवाई तेज।
मेरठ: धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। पुलिस ने बदर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उससे जुड़ी सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। जल्द ही उसका पासपोर्ट निरस्त करने और इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मेरठ पुलिस ने लापता आशा नेगी के परिवार से संपर्क कर लिया है और इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही, प्रिया त्यागी की गुमशुदगी को लेकर परिजनों की ओर से दर्ज की गई दोनों प्राथमिकी भी जांच में शामिल कर ली गई हैं।
मेरठ निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी धर्मांतरण नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा का साथी है। हाल ही में छांगुर के नेटवर्क का खुलासा होने और विदेशी फंडिंग को लेकर ईडी की जांच शुरू होने के बाद मेरठ पुलिस और यूपी एटीएस ने भी बदर अख्तर सिद्दीकी पर शिकंजा कर दिया है। बदर अख्तर सिद्दीकी का पासपोर्ट निरस्त कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बदर के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों को लेकर रिकार्ड बनाकर रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर और हाल ही में छांगुर के खिलाफ हुई एटीएस की कार्रवाई का हवाला देकर पासपोर्ट निरस्त कराने के लिए पासपोर्ट कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा।
दूसरी ओर, आरोपी बदर के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की भी तैयारी की जा रही है। आरोपी को लेकर चर्चा है कि वह विदेश में है। ऐसे में तमाम संभावनाओं पर एटीएस काम कर रही है। दूसरी ओर, मेरठ पुलिस ने बदर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आशा नेगी के परिजनों से संपर्क कर उन्हें गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर बुलाया गया है। मौखिक रूप से जानकारी भी ले ली गई है। इस मामले में अब मुकदमे की तैयारी की जा रही है। वहीं, सरूरपुर थाने में बदर के खिलाफ दर्ज दोनों मुकदमों को लेकर भी स्टेटस पता किया जा रहा है और प्रिया के लापता होने को लेकर भी जांच की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि संभवत: अब इन लापता युवतियों का कोई सुराग लग सकेगा।
