- Hindi News
- राज्य
- मनसा देवी मंदिर में तीन गुना बढ़ी पुलिस फोर्स, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
मनसा देवी मंदिर में तीन गुना बढ़ी पुलिस फोर्स, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ हादसे के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई। पुलिस फोर्स तीन गुना की गई, मजिस्ट्रियल जांच शुरू, चंडी देवी मंदिर पर भी बढ़ाई गई निगरानी।
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में हुए भगदड़ हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हादसे के एक दिन बाद सोमवार से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तीन गुना तक इजाफा किया गया है। अब मंदिर परिसर में 18 पुलिसकर्मी और 6 एसडीआरएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिहाज से चंडी देवी मंदिर में भी पुलिस बल की संख्या दोगुनी कर दी गई है।
रविवार को हुए हादसे के वक्त मनसा देवी मंदिर पर केवल छह पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रशासन की इस बड़ी चूक के बाद अब संवेदनशील मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इसी के साथ चंडी देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। यहां अब दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और 10 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।
घटना की जांच के लिए डीएम के आदेश पर एसडीएम जितेंद्र कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास घटना से जुड़े मौखिक या दस्तावेजी साक्ष्य हैं, तो वह आगामी सात कार्यदिवसों में कलेक्ट्रेट भवन, रोशनाबाद स्थित कार्यालय में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करा सकता है। उधर, पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे की जांच दरोगा प्रदीप कुमार को सौंपी गई है। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत और 45 लोगों के घायल होने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद अब सुरक्षा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
