‘ऑपरेशन महादेव’ में सेना ने लिया हमले का बदला, पहलगाम हमले के तीन आतंकी ढेर

‘ऑपरेशन महादेव’ में सेना ने लिया हमले का बदला, पहलगाम हमले के तीन आतंकी ढेर

ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को मार गिराया, मास्टरमाइंड मूसा भी ढेर। पीर पंजाल में चला एनकाउंटर।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है।

सेना और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों को पीर पंजाल रेंज के ऊपरी इलाके में घेरा गया। सघन तलाशी अभियान के बाद चली मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर किया गया। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों के पास से एके-47 और अमेरिकी M4 कार्बाइन जैसे आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। सेना ने ऑपरेशन महादेव में स्थानीय खुफिया नेटवर्क और हाई-टेक सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल किया। इस सफल ऑपरेशन को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति के तहत एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य