काशी में कांवरियों पर हमला: बोल बम बोलने पर लात-घूंसों से पीटा, 7 आरोपी गिरफ्तार

काशी में कांवरियों पर हमला: बोल बम बोलने पर लात-घूंसों से पीटा, 7 आरोपी गिरफ्तार

काशी के राजातालाब क्षेत्र में बोल बम बोलने पर दो कांवरियों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर हंगामा, पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में जांच जारी, माहौल तनावपूर्ण।

वाराणसी: सावन के पवित्र माह में काशी जैसे धार्मिक शहर में कांवरियों के साथ हुई मारपीट ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी है। सोमवार को राजातालाब क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग पर दो कांवरियों को सिर्फ "बोल बम" बोलने पर कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और सड़क जाम कर दिया गया।

बैढ़न गांव के पलटू यादव और उसके दोस्त शुभम यादव के अनुसार, वे अदलपुरा शीतला धाम से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। रास्ते में राजातालाब रेलवे फाटक के पास मुंह बांधे करीब 10-12 लोगों ने उन्हें रोक लिया। बोल बम का नारा लगाने से मना किया और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों व डंडों से हमला कर दिया। शुभम यादव के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि पलटू को भी गंभीर चोटें लगीं।

हमलावरों ने उन्हें पास के एक घर में खींचकर फिर से पीटा। किसी तरह भागकर दोनों कांवरियों ने अपनी जान बचाई। बाद में घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिससे ग्रामीणों और अन्य कांवरियों में आक्रोश फैल गया।

Read More चलती ट्रेन से उठा ले गई पुलिस! शाहजहांपुर स्टेशन पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

घटना की खबर मिलते ही जंसा-राजातालाब मार्ग पर चक्काजाम कर लोगों ने विरोध जताया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। विहिप जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय मौके पर पहुंचे और पुलिस से जवाब मांगने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया, हालांकि तीन घंटे बाद रिहा कर दिया गया। पीड़ितों की तहरीर पर जंसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More यूपी में मेगा साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़: फर्जी फर्मों के सहारे लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

अपर पुलिस आयुक्त शिवहारी मीणा ने बताया कि अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है: नूर हसन, शराफत अली, मोहम्मद लतीफ, मुनव्वर, अलाउद्दीन (सभी रानीगंज, थाना राजातालाब) , सलामुद्दीन, वारिस (दोनों मिर्जामुराद क्षेत्र)। अन्य आरोपियों की तलाश और जांच जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है ताकि कोई और तनाव न फैले।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य