जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने वाला अफगानी नागरिक गिरफ्तार

जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने वाला अफगानी नागरिक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ATS ने एक अफगानी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी 10 साल से भारत में छिपकर रह रहा था। ATS ने फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ किया।

जबलपुर: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने जबलपुर में एक अफगानी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोहबत खान के रूप में हुई है, जो बीते 10 वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। आरोपी को बड़ी ओमती क्षेत्र से पकड़ा गया है।

ATS अधिकारियों के अनुसार, सोहबत खान ने न केवल खुद के लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार किए, बल्कि पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे अपने अन्य अफगानी साथियों के लिए भी फर्जी पते और दस्तावेजों का उपयोग कर पासपोर्ट बनवाए।

गिरोह का भंडाफोड़
पूछताछ में पता चला है कि यह कोई अकेली घटना नहीं थी, बल्कि आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाने और पासपोर्ट जारी कराने में शामिल है। ATS ने इस गिरोह के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Read More अमेरिका के बाद अब इस देश ने भारत पर लगा दिया 50 फीसदी टैरिफ, जानें कब से होगा लागू

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी है। विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और विशेष रूप से अफगान नागरिकों पर निगरानी बढ़ाई गई है। सोहबत खान को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ATS अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस गिरोह के संबंध किसी आतंकी नेटवर्क से भी हैं या नहीं।

Read More पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला हादसा, टक्कर के बाद कार में आग, पाँच की मौत

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य