Parliament Monsoon Session: 'पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था फोन, तब रुका संघर्ष', संसद में अमित शाह का खुलासा, देखे लाइव वीडियो

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है . संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) पर विशेष चर्चा का दिन है. सोमवार को इस मामले पर 16 घंटे तक चर्चा हुई. दोपहर शरू हुई सदन की कार्यवाही रात को 1 बजकर करीब 52 मिनट तक चली. इस दौरान कई मौकों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. आज भी सदन का माहौल गर्म दिख रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज भी जारी है. पीएम मोदी शाम 7 बजे सदन को संबोधित करते हुए समापन भाषण देंगे. सबकुछ डिटेल में जानें.

आतंकियों को ठोक दिया...लोकसभा में अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो मुझसे जवाब मांगते हैं, मेरा तो जवाब देना नहीं बनता क्योंकि हमारे जवानों ने तो पहलगाम के आतंकियों को ठोक दिया. अब मैं इस पर क्या ही बोलूं

पाकिस्तान का बचाव करके क्या मिलेगा? लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था... वो किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा?... हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं... उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं... इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वो पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ... 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं..."

Read More जोहार छत्तीसगढ़ प्रमुख अमित बघेल को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य