विजिलेंस टीम से भिड़ना बिक्रम मजीठिया को पड़ा भारी, गंभीर आरोपों में घिरे

विजिलेंस टीम से भिड़ना बिक्रम मजीठिया को पड़ा भारी, गंभीर आरोपों में घिरे

अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को 540 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया। छापे के दौरान अफसरों से बदसलूकी और सबूत मिटाने के आरोप में एक और FIR दर्ज होने की तैयारी।

पंजाब के पूर्व मिनिस्टर और अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें बुधवार को ही पंजाब की विजिलेंस टीम ने लंबी जद्दोजहद के बाद गिऱफ्तार किया था। अब पुलिस उनके खिलाफ एक और केस दर्ज करने की तैयारी में है। अकाली नेता को 540 करोड़ रुपये के ड्रग्स कारोबार के मामले में अरेस्ट किया गया है। इस बीच पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके समर्थकों ने विजिलेंस टीम को उसके काम से रोका था। इसके अलावा पुलिस के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश भी की गई थी। अब इस मामले में पुलिस केस दर्ज करने जा रही है।

दरअसल बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर जब विजिलेंस टीम पहुंची थी तो उसका उनके समर्थकों ने विरोध किया था। यही नहीं एक 5 मिनट से लंबा वीडियो खुद मजीठिया ने एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो में दिखता है कि मजीठिया विजिलेंस टीम से बहस करते हैं। इसके अलावा विजिलेंस टीम के सादी वर्दी में पहुंचने और एक अधिकारी द्वारा खुद को एसपी बताए जाने पर सवाल उठाते हैं। यही नहीं मजीठिया अपने समर्थकों से कहते हैं कि वह पूरे वाकये का वीडियो बना लें। वह कहते हैं कि आप जो चाहें सवाल कर सकते हैं। इस पर टीम का कहना था कि विजिलेंस टीम वीडियोग्राफी के बीच सवाल कैसे कर सकती है। अब जांच टीम की शिकायत के आधार पर नई एफआईआर ही दर्ज करने की तैयारी है। 

विजिलेंस टीम के अधिकारियों का आरोप है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने अधिकारियों को धमकी दी। इसके अलावा उन पर धक्कामुक्की करने, सबूतों को मिटाने और समर्थकों को पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाने का भी आरोप है। विजिलेंस टीम का कहना है कि मजीठिया के समर्थकों ने सर्च के दौरान बाधा पहुंचाई। विजिलेंस टीम बोली- इंटरनेशनल लेवल के तस्करों के छिपे होने की खबर थी, टीम का कहना है कि हमें जानकारी मिली थी कि कुछ महत्वपूर्ण सबूत मजीठिया के घर पर मिल सकते हैं। हम जब तक पहुंचे, उन्हें गायब करने का प्रयास किया गया। यही नहीं टीम ने आरोप लगाया है कि इंटरनेशनल लेवल के ड्रग तस्करों के मजीठिया के घर पर छिपे होने की खबर मिली थी।

Read More चलती ट्रेन से उठा ले गई पुलिस! शाहजहांपुर स्टेशन पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य