महादेव सट्टा एप में गिरफ्तार पैनल आपरेटर नीतीश दीवान को 14 दिन की न्यायिक रिमांड  पर भेज गया जेल

महादेव सट्टा एप में गिरफ्तार पैनल आपरेटर नीतीश दीवान को 14 दिन की न्यायिक रिमांड  पर भेज गया जेल रायपुर : महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 3 […]

महादेव सट्टा एप में गिरफ्तार पैनल आपरेटर नीतीश दीवान को 14 दिन की न्यायिक रिमांड  पर भेज गया जेल


रायपुर : महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 3 दिन की रिमांड खत्म होने पर दुबारा ईडी के द्वारा रिमांड पर नही मांगे जाने पर कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिन तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी ई डी के अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोर्ट ने  14 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

Read More Train Cancelled: रेल सफर पर ब्रेक! शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 9 दिन तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट

वहीं आठ दिन की ईडी रिमांड में नीतीश से सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे ऐप से हुई इनकम के बारे में अहम जानकारी ईडी के पुछताछ में बता दिया है। नितिश दीवान से मिली जानकारी के आधार पर महादेव ऐप को लेकर दिल्ली, कलकत्ता और मुंबई में एक दिन पहले छापा कार्यवाही की गई है। आगे भी नीतीश से पूछताछ में मिले इनपुट पर भी ईडी की टीमें काम कर रही है।

Read More हसदेव के जंगलों से निकले हाथी अंबिकापुर के आवासीय इलाकों में, ट्रेलर से निकालते नजर आए खाने का सामान, ग्रामीणों में दहशत

वहीं महादेव सट्टा एप की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक 1296 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस बात का खुलासा करते हुए ईडी ने बताया कि हाल ही में मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर और रायपुर में छापे के बाद 580 करोड़ रुपए सीज किए थे. मामले में अभियोजन शिकायतें 20 अक्टूबर 2023 और 1 जनवरी 2024 दर्ज की गई हैं. मामले में नौ आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है. अवैध सट्टेबाजी एप “महादेव ऑनलाइन बुक” के खिलाफ की जा रही जांच की कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाते हुए 1.86 करोड़ रुपए नकदी के साथ 1.78 करोड़ रुपए रुपये के कीमती सामान बरामद किए हैं. इसके साथ ही 580.78 करोड़ रुपये की आय को भी जब्त करने के साथ पहचान की है। तलाशी के परिणामस्वरूप डिजिटल डेटा और संपत्तियों की पहचान सहित बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए. ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की. इसके बाद, विशाखापत्तनम पुलिस और अन्य राज्यों द्वारा दर्ज की गई अन्य एफआईआर को भी रिकॉर्ड पर लिया गया. मामले की ईडी जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक का संचालन दुबई से किया जा रहा है, और यह अपने ज्ञात सहयोगियों को 70% -30% लाभ अनुपात पर “पैनल/शाखाओं” की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है। महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर “रेड्डी अन्ना”, फेयरप्ले आदि जैसे कई ऑनलाइन सट्टेबाजी बुक में भी भागीदार/प्रमोटर हैं, सट्टेबाजी की आय को ऑफ-शोर खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। ईडी ने जांच के दौरान पाया कि कोलकाता का रहने वाला हरि शंकर टिबरेवाल, जो वर्तमान में दुबई में रहता है, एक बड़ा हवाला ऑपरेटर है, और उसने महादेव ऑनलाइन बुक के प्रमोटरों के साथ साझेदारी की है. ईडी ने उनके ज्ञात परिसरों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर तलाशी ली।

लेखक के विषय में

More News

सूदखोरी का जाल: पूर्व जिपं सदस्य ने आदिवासी सरपंच को बंधक बना कर दी यातना 

राज्य

बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, दो की मौत,कई घायल बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, दो की मौत,कई घायल
बाराबंकी: अयोध्या सीमा से सटे टिकैतनगर क्षेत्र के सरांय बरई गांव के बाहर खेत में बनी पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार...
BJP छोड़ टीएमसी में गए मुकुल रॉय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द
पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार, बड़े ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में नया मोड़: नूंह के दुकानदार ने पहुंचाई विस्फोटक सामग्री, NIA ने किया गिरफ्तार
हाईकोर्ट में पेश हुई फर्जी रिपोर्ट, ASI की लापरवाही पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन के आदेश