बाल-बाल बचे सांसद: हवा में 2 घंटे चक्कर, लैंडिंग के समय सामने आया दूसरा विमान, बोले वेणुगोपाल सूझबूझ से जान बची

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल समेत कई सांसदों और यात्रियों से भरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसे चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। विमान करीब दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। सबसे भयानक पल तब आया, जब लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान रनवे पर पहले से ही एक दूसरा विमान मौजूद था। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई।

2 घंटे हवा में रहे विमान में बैठे सांसद ने बयां की पूरी घटना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हम लगभग दो घंटे तक लैंडिंग की मंजूरी का इंतजार करते हुए हवा में चक्कर लगाते रहे। उन्होंने बताया कि पहले लैंडिंग के प्रयास के दौरान उन्हें झटका लगा, जब पता चला कि जिस रनवे पर उनका विमान उतरने वाला था, वहां पहले से ही एक दूसरा विमान खड़ा था। वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट ने सही समय पर सही फैसला लेकर हम सभी की जान बचाई। उन्होंने इस घटना को लेकर विमानन अधिकारियों से तत्काल जांच की मांग की है, ताकि ऐसी लापरवाही फिर कभी न हो।

Read More इटारसी स्टेशन पर फिल्मी ड्रामा: अपहरण के बाद बच्चे ने ट्रेन से लगाई छलांग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

एयर इंडिया ने दी सफाई, कहा खराब मौसम के चलते हुआ डायवर्ट

एयर इंडिया ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही उड़ान संख्या AI2455 को संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई डायवर्ट किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया और अब इसकी जांच की जा रही है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, उड़ान को शाम 7:15 बजे रवाना होना था, लेकिन यह 8:17 बजे उड़ान भर पाई और रात 10:45 बजे दिल्ली पहुंचने के बजाय चेन्नई में उतर गई।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला